लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 राजनीति विज्ञान

बीए सेमेस्टर-2 राजनीति विज्ञान

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :160
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2724
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बीए सेमेस्टर-2 राजनीति विज्ञान - सरल प्रश्नोत्तर

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प का चयन कीजिए।

1. संविधान के अनुसार संघ की कार्यपालिका शक्ति किसमें निहित है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) उपराष्ट्रपति
(c) मंत्रिपरिषद,
(d) राष्ट्रपति
 
2. भारत का प्रथम राष्ट्रपति कौन था?
(a) राधाकृष्णन
(b) डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद
(c) राजगोपालाचारी
(d) जाकिर हुसैन

3. संविधान में राष्ट्रपति पद पर निर्वाचित होने वाले व्यक्ति के लिए कौन सी योग्यता निश्चित की गई हैं—
(a) वह भारत का नागरिक हो
(b) वह 35 वर्ष की आयु कर चुका हो
(c) वह लोक सभा का सदस्य निर्वाचित होने की योग्यता रखता हो
(d) उपर्युक्त सभी

4. वर्तमान राष्ट्रपति डॉ० प्रणव मुखर्जी ने कब पदभार ग्रहण किया?
(a) 25 जुलाई 2010
(b) 25 जुलाई 2012
(c) 25 जुलाई 2011 
(d) 25 जुलाई 2009

5. भारत में कार्यपालिका का सर्वोच्च संवैधानिक पद होता है—
(a) राष्ट्रपति
(b) राज्यपाल
(c) प्रधानमंत्री
(d) मुख्यमंत्री

6. राष्ट्रपति को अपना पद ग्रहण करने से पूर्व कौन शपथ दिलाता है?
(a) उपराष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(d) इनमें से कोई नहीं

7. भारतीय संविधान के अनुसार कोई भी व्यक्ति राष्ट्रपति पद के लिए कितनी बार निर्वाचित किया जा सकता है—
(a) एक बार
(b) दो बार
(c) तीन बार
(d) इस सम्बन्ध में कोई प्रतिबन्ध नहीं है

8. भारतीय सेनाओं का सर्वोच्च सेनापति कौन होता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) रक्षामंत्री
(d) सेनाध्यक्ष

9. संविधान के अनुसार राष्ट्रपति का पद रिक्त हो जाने पर कितने समय में नया निर्वाचन हो जाना चाहिए?
(a) 3 माह के अन्दर
(b) कोई समय सीमा निश्चित नहीं
(c) 1 माह के अन्दर
(d) 6 माह के अन्दर

10. राष्ट्रपति पर महाभियोग लगाये जाने का प्रस्ताव किस सदन में पेश किया जायेगा
(a) लोक सभा
(b) राज्य सभा
(c) किसी भी सदन में
(d) इनमें से कोई नहीं

11. राष्ट्रपति के चुनाव संबंधी विवादों का निपटारा कौन करता है?
(a) चुनाव आयोग
(b) प्रधानमंत्री
(c) लोकसभा स्पीकर
(d) सर्वोच्च न्यायालय

12. किस अनुच्छेद में कहा गया है कि भारत का एक राष्ट्रपति होगा?
(a) अनुच्छेद 53
(b) अनुच्छेद 60
(c) अनुच्छेद 52
(d) अनुच्छेद 54

13. किस अनुच्छेद में कहा गया है संघ की कार्यपालिका शक्ति राष्ट्रपति में निहित होगी?
(a) अनुच्छेद 58
(b) अनुच्छेद 52
(c) अनुच्छेद 53
(d) अनुच्छेद 54

14. राष्ट्रपति को राज्यसभा में कितने सदस्य मनोनीत करने का अधिकार है?
(a) 8
(b) 10
(c) 15
(d) 12

15. निम्न में से किस स्थिति में अनुच्छेद 352 के अन्तर्गत राष्ट्रपति आपातकाल की घोषणा?
(a) युद्ध की स्थिति
(b) वाह्य आक्रमण
(c) सशस्त्र विद्रोह की स्थिति
(d) इनमें से सभी

16. निम्नलिखित में से कौन निर्विरोध राष्ट्रपति का चुनाव जीता
(a) डॉo राजेन्द्र प्रसाद
(b) डॉo नीलम संजीव रेड्डी
(c) डॉ0 राधाकृष्णन
(d) डॉo प्रतिभा पाटिल

17. राष्ट्रपति संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत वित्तीय आपात की घोषणा कर सकता है-
(a) अनुच्छेद 352
(b) अनुच्छेद 356
(c) अनुच्छेद 360
(d) अनुच्छेद 370

18. भारत के वर्तमान राष्ट्रपति का क्या नाम है?
(a) प्रतिभा पाटिल
(b) डा0 मनमोहन सिंह
(c) प्रणव मुखर्जी
(d) सोनिया गाँधी

19. राष्ट्रपति शासन की अवधि कितनी होती है?
(a) एक वर्ष
(b) 6 माह
(c) दो वर्ष
(d) निश्चित नहीं

20. राष्ट्रपति अपना त्याग पत्र किसे सौंपता है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) उपराष्ट्रपति
(c) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(d) लोकसभा अध्यक्ष

21. राष्ट्रपति को महाभियोग के द्वारा पद से हटाने की शक्ति किसे प्राप्त है-
(a) सर्वोच्च न्यायालय
(b) केन्द्रीय मंत्रिपरिषद
(c) संसद
(d) चुनाव आयोग

22. अध्यादेश जारी करने की शक्ति किसे प्राप्त है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) मुख्यमंत्री
(c) राष्ट्रपति
(d) इनमें कोई नहीं
 
23. संविधान के अनुच्छेद 356 के अन्तर्गत राज्य में आपातकाल की घोषणा अधिक से अधिक कितनी अवधि तक लागू की जा सकती है—
(a) एक वर्ष
(b) दो वर्ष
(c) तीन वर्ष
(d) चार वर्ष

24. निम्नलिखित में से कौन एक निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राष्ट्रपति का चुनाव जीता?
(a) राधाकृष्णन
(b) डा० राजेन्द्र प्रसाद
(c) वी०वी० गिरि
(d) ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम

25. राष्ट्रपति के निर्वाचन का उल्लेख किस अनुच्छेद में हैं?
(a) अनुच्छेद 52
(b) अनुच्छेद 53
(c) अनुच्छेद 54
(d) अनुच्छेद 55

26. भारत में राष्ट्रपति का निर्वाचन किस प्रकार होता है?
(a) प्रत्यक्ष रूप से
(b) अप्रत्यक्ष रूप से
(c) राज्य सभा के सदस्यों द्वारा
(d) लोकसभा के सदस्यों द्वारा

27. राष्ट्रपति के निर्वाचक मण्डल के सदस्य होते हैं?
(a) लोक सभा के निर्वाचित सदस्य
(b) राज्य सभा के निर्वाचित सदस्य
(c) विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य
(d) इनमें सभी

28. राष्ट्रपति के निर्वाचक मण्डल में कौन सदस्य भाग नहीं लेते हैं?
(a) लोकसभा के निर्वाचित सदस्य
(b) विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य
(c) विधान परिषद के निर्वाचित सदस्य
(d) राज्य सभा के निर्वाचित सदस्य

29. भारत में राष्ट्रपति का चुनाव किया जाता है?
(a) प्रत्यक्ष निर्वाचन द्वारा
(b) खुला वैलट प्रणाली द्वारा
(c) एकल संक्रमणीय मत प्रणाली द्वारा
(d) इनमें कोई नहीं

30. दिल्ली और पांडिचेरी विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्यों को राष्ट्रपति के निर्वाचक मण्डल में किस वर्ष शामिल किया गया?
(a) 1992
(b) 1994
(c) 1995
(d) 1950

31. किस संविधान संशोधन के द्वारा यह व्यवस्था की गयी कि दिल्ली और पाण्डिचेरी विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य राष्ट्रपति के निर्वाचन में भाग लेंगे?
(a) 70वें संविधान संशोधन
(b) 72वें संविधान संशोधनं
(c) 71वें संविधान संशोधन
(d) इनमें कोई नहीं

32. राष्ट्रपति के निर्वाचन में राज्य का मुख्यमंत्री मतदान करने के लिए पात्र नहीं होता यदि—
(a) वह स्वयं प्रत्याशी हो
(b) वह राज्य विधान मण्डल में निम्न सदन का सदस्य हो
(c) वह राज्य विधान मंडल में उच्च सदन का सदस्य हो
(d) इनमें कोई नहीं

33. भारत के राष्ट्रपति के उम्मीदवार के प्रस्ताव का समर्थन कितने मतदाताओं द्वारा किया जाना चाहिये?
(a) 20 मतदाताओं द्वारा
(b) 15 मतदाताओं द्वारा
(c) 50 मतदाताओं द्वारा
(d) 10 मतदाताओं द्वारा

34. भारत के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम का प्रस्ताव कितने मतदाताओं द्वारा प्रस्तावित किया जाना चाहिए?
(a) 25 मतदाताओं
(b) 50 मतदाताओं
(c) 40 मतदाताओं
(d) 100 मतदाताओं

35. राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार की जमानत राशि कितनी है?
(a) दस हजार रुपये
(b) 50 हजार रुपये
(c) एक लाख रुपये
(d) 15 हजार रुपये

36. राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए क्या आवश्यक नहीं है?
(a) आयु 35 वर्ष हो
(b) देश का नागरिक हो
(c) लोक सभा का सदस्य चुने जाने योग्य हो
(d) पढ़ा-लिखा हो

37. राष्ट्रपति के शपथ का उल्लेख किस अनुच्छेद में है?
(a) अनुच्छेद 60
(b) अनुच्छेद 61
(c) अनुच्छेद 62
(d) अनुच्छेद 63

38. संविधान और विधि के परिरक्षण, संरक्षण और प्रतिरक्षण की शपथ कौन लेता है?
(a) संघ के मंत्री
(b) सांसद
(c) प्रधानमंत्री
(d) राष्ट्रपति

39. अनुसूची-3 में किसके शपथ का उल्लेख नहीं है?
(a) संसद के सदस्य
(b) उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश
(c) भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक
(d) राष्ट्रपति

40. राष्ट्रपति पर महाभियोग किस अनुच्छेद के अन्तर्गत लगाया जाता है?
(a) अनुच्छेद 61
(b) अनुच्छेद 52
(c) अनुच्छेद 53
(d) अनुच्छेद 55

41. राष्ट्रपति पर महाभियोग लगाने का आधार कौन सा है?
(a) कदाचार
(b) असमर्थता
(c) संविधान का अतिक्रमण
(d) इनमें कोई नहीं..

42. राष्ट्रपति के महाभियोग की प्रक्रिया कहाँ पर चलायी है?
(a) सर्वोच्च न्यायालय में -
(b) राज्य विधान मण्डल में
(c) न्यायाधिकरण (ट्रिब्यूनल)
(d) संसद

43. राष्ट्रपति पर महाभियोग की प्रक्रिया है?
(a) न्यायिक
(b) न्यायिक नहीं
(c) अर्द्ध न्यायिक
(d) इनमें से कोई नहीं

44. राष्ट्रपति पर महाभियोग लगाने के लिए कितने दिन पूर्व सूचना देना आवश्यक है?
(a) 15 दिन पूर्व
(b) 6 माह पूर्व
(c) 14 दिन पूर्व
(d) एक माह पूर्व

45. राष्ट्रपति के महाभियोग की प्रक्रिया को किस देश से लिया गया है?
(a) अमेरिका
(b) ब्रिटेन
(c) आयरलैण्ड
(d) इनमें से कोई नहीं

46. राष्ट्रपति के निर्वाचन पर किस देश का प्रभाव है?
(a) अमेरिका
(b) जर्मनी
(c) रूस
(d) ब्रिटेन

47. राष्ट्रपति का वेतन किस निधि से दिया जाता है?
(a) भारत की संचित निधि
(b) राज्य की संचित निधि
(c) रिजर्व बैंक आफ इण्डिया
(d) इनमें से कोई नहीं

48. प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है?
(a) उपराष्ट्रपति
(b) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(c) राज्यपाल
(d) राष्ट्रपति

49. संघ के मंत्रियों की नियुक्ति कौन करता है?
(a) मंत्रिपरिषद्
(b) राज्यपाल
(c) उपराष्ट्रपति
(d) राष्ट्रपति

50. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है?
(a) राज्यपाल
(b) राष्ट्रपति
(c) लोकसभा अध्यक्ष
(d) नियंत्रक महालेखा परीक्षक

51. उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है?
(a) राज्यपाल
(b) मुख्यमंत्री
(c) संसद
(d) इनमें सभी

52. संसद के भाग हैं-
(a) राष्ट्रपति
(b) लोकसभा
(c) राज्य सभा
(d) इनमें सभी

53. संसद का अधिवेशन कौन बुलाता है?
(a) उपराष्ट्रपति
(b) लोकसभा अध्यक्ष
(c) राष्ट्रपति
(d) प्रधानमंत्री

54. राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) उपराष्ट्रपति
(c) राष्ट्रपति
(d) लोकसभा अध्यक्ष

55. राज्यपाल किसके प्रसाद पर्यन्त पद धारण करता है?
(a) मंत्रिपरिषद
(b) नियंत्रक महालेखा परीक्षक
(c) राष्ट्रपति
(d) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश

56. संसद के अधिवेशन का सत्रावसान (End) कौन करता है?
(a) लोकसभा अध्यक्ष
(b) राष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) संघ के मंत्री

57. भारत के महान्यायवादी की नियुक्ति कौन करता है?
(a) उपराष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री 
(c) संघ के मंत्री
(d) राष्ट्रपति
 
58. महान्यायवादी किसके प्रसाद पर्यन्त पद धारण करता है-
(a) राज्यपाल
(b) नियंत्रक महालेखा परीक्षक
(c) प्रधानमंत्री
(d) राष्ट्रपति

59. लोकसभा को प्रधानमंत्री की सलाह पर कौन विघटन कर सकता है-
(a) उपराष्ट्रपति
(b) राष्ट्रपति
(c) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(d) महान्यायवादी

60. संघ लोक सेवा आयोग के सदस्यों एवं अध्यक्षों की नियुक्ति कौन करता है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) संसद
(c) उपराष्ट्रपति
(d) राष्ट्रपति

61. संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को कौन सम्बोधित करता है?
(a) राज्यसभा का सभापति
(b) लोकसभा अध्यक्ष
(c) राष्ट्रपति
(d) प्रधानमंत्री

62. संयुक्त अधिवेशन कौन बुलाता है?
(a) लोकसभा अध्यक्ष
(b) उपराष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) राष्ट्रपति

63. मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है?
(a) संसद.
(b) राज्यपाल
(c) मंत्रिपरिषद
(d) राष्ट्रपति

64. संयुक्त बैठक राष्ट्रपति किस अनुच्छेद के अन्तर्गत बुलाता है?
(a) अनुच्छेद 123
(b) अनुच्छेद 213
(c) अनुच्छेद 108
(d) अनुच्छेद 61

65. राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है?
(a) उपराष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) राष्ट्रपति
(d) नियंत्रक महालेखा परीक्षक

66. लोक सभा में आंग्ल भारतीय समुदाय के प्रतिनिधियों को मनोनीत कौन करता है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) उपराष्ट्रपति
(d) राज्यपाल

67. लोक सभा में राष्ट्रपति आंग्ल भारतीय समुदाय के कितने प्रतिनिधियों का मनोनयन करता है:
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 12

68. किस अनुच्छेद के अनुसार राष्ट्रपति लोकसभा में आंग्ल भारतीय समुदाय के प्रतिनिधियों का मनोनयन करता है?
(a) अनुच्छेद 331
(b) अनुच्छेद 330
(c) अनुच्छेद 80
(d) अनुच्छेद 325

69. राष्ट्रीय महिला आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है—-
(a) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(b) प्रधानमंत्री
(c) राज्यपाल
(d) राष्ट्रपति

70. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्यों और अध्यक्षों की नियुक्ति कौन करता है-
(a) उपराष्ट्रपति
(b) राज्यसभा का सभापति
(c) लोकसभा अध्यक्ष
(d) राष्ट्रपति

71. निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रपति प्रणाली की विशेषता है?
(a) चेक और बैलेंस का सिद्धान्त
(b) कार्यपालिका और विधायिका के बीच शक्तियों का पृथक्करण
(c) निश्चित कार्यकाल और त्वरित निर्णय
(d) उपर्युक्त सभी

72. संयुक्त राज्य अमेरिका जैसी राष्ट्रपति प्रणाली में
(a) राष्ट्रपति एक राजनीतिक दल का प्रतिनिधित्व करते हैं
(b) राष्ट्रपति किसी भी पार्टी का सदस्य नहीं होता है
(c) राष्ट्रपति सभी दलों की सामूहिक पसंद होते हैं
(d) राष्ट्रपति किसी विशेष राजनीतिक दल का भी अध्यक्ष होता है [कानपुर 2022]

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

    अनुक्रम

  1. अध्याय -1 राजनीति विज्ञान : परिभाषा, प्रकृति एवं क्षेत्र
  2. महत्त्वपूर्ण तथ्य
  3. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  4. उत्तरमाला
  5. अध्याय - 2 राजनीतिक विज्ञान की अध्ययन की विधियाँ
  6. महत्त्वपूर्ण तथ्य
  7. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  8. उत्तरमाला
  9. अध्याय - 3 राजनीति विज्ञान का अन्य सामाजिक विज्ञानों से संबंध
  10. महत्त्वपूर्ण तथ्य
  11. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  12. उत्तरमाला
  13. अध्याय - 4 राजनीतिक विज्ञान के अध्ययन के उपागम
  14. महत्त्वपूर्ण तथ्य
  15. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  16. उत्तरमाला
  17. अध्याय - 5 आधुनिक दृष्टिकोण : व्यवहारवाद एवं उत्तर-व्यवहारवाद
  18. महत्त्वपूर्ण तथ्य
  19. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  20. उत्तरमाला
  21. अध्याय - 6 आधुनिकतावाद एवं उत्तर-आधुनिकतावाद
  22. महत्त्वपूर्ण तथ्य
  23. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  24. उत्तरमाला
  25. अध्याय - 7 राज्य : प्रकृति, तत्व एवं उत्पत्ति के सिद्धांत
  26. महत्त्वपूर्ण तथ्य
  27. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  28. उत्तरमाला
  29. अध्याय - 8 राज्य के सिद्धान्त
  30. महत्त्वपूर्ण तथ्य
  31. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  32. उत्तरमाला
  33. अध्याय - 9 सम्प्रभुता : अद्वैतवाद व बहुलवाद
  34. महत्त्वपूर्ण तथ्य
  35. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  36. उत्तरमाला
  37. अध्याय - 10 कानून : परिभाषा, स्रोत एवं वर्गीकरण
  38. महत्त्वपूर्ण तथ्य
  39. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  40. उत्तरमाला
  41. अध्याय - 11 दण्ड
  42. महत्त्वपूर्ण तथ्य
  43. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  44. उत्तरमाला
  45. अध्याय - 12 स्वतंत्रता
  46. महत्त्वपूर्ण तथ्य
  47. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  48. उत्तरमाला
  49. अध्याय - 13 समानता
  50. महत्त्वपूर्ण तथ्य
  51. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  52. उत्तरमाला
  53. अध्याय - 14 न्याय
  54. महत्त्वपूर्ण तथ्य
  55. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  56. उत्तरमाला
  57. अध्याय - 15 शक्ति, प्रभाव, सत्ता तथा वैधता या औचित्यपूर्णता
  58. महत्त्वपूर्ण तथ्य
  59. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  60. उत्तरमाला
  61. अध्याय - 16 अधिकार एवं कर्त्तव्य
  62. महत्त्वपूर्ण तथ्य
  63. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  64. उत्तरमाला
  65. अध्याय - 17 राजनीतिक संस्कृति, राजनीतिक सहभागिता, राजनीतिक विकास एवं राजनीतिक आधुनिकीकरण
  66. महत्त्वपूर्ण तथ्य
  67. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  68. उत्तरमाला
  69. अध्याय - 18 उपनिवेशवाद एवं नव-उपनिवेशवाद
  70. महत्त्वपूर्ण तथ्य
  71. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  72. उत्तरमाला
  73. अध्याय - 19 राष्ट्रवाद व सांस्कृतिक राष्ट्रवाद
  74. महत्त्वपूर्ण तथ्य
  75. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  76. उत्तरमाला
  77. अध्याय - 20 वैश्वीकरण
  78. महत्त्वपूर्ण तथ्य
  79. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  80. उत्तरमाला
  81. अध्याय - 21 मानवाधिकार
  82. महत्त्वपूर्ण तथ्य
  83. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  84. उत्तरमाला
  85. अध्याय - 22 नारीवाद
  86. महत्त्वपूर्ण तथ्य
  87. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  88. उत्तरमाला
  89. अध्याय - 23 संसदीय प्रणाली
  90. महत्त्वपूर्ण तथ्य
  91. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  92. उत्तरमाला
  93. अध्याय - 24 राष्ट्रपति प्रणाली
  94. महत्त्वपूर्ण तथ्य
  95. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  96. उत्तरमाला
  97. अध्याय - 25 संघीय एवं एकात्मक प्रणाली
  98. महत्त्वपूर्ण तथ्य
  99. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  100. उत्तरमाला
  101. अध्याय - 26 राजनीतिक दल
  102. महत्त्वपूर्ण तथ्य
  103. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  104. उत्तरमाला
  105. अध्याय - 27 दबाव समूह
  106. महत्त्वपूर्ण तथ्य
  107. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  108. उत्तरमाला
  109. अध्याय - 28 सरकार के अंग : कार्यपालिका, विधायिका एवं न्यायपालिका
  110. महत्त्वपूर्ण तथ्य
  111. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  112. उत्तरमाला
  113. अध्याय - 29 संविधान, संविधानवाद, लोकतन्त्र एवं अधिनायकवाद .
  114. महत्त्वपूर्ण तथ्य
  115. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  116. उत्तरमाला
  117. अध्याय - 30 लोकमत एवं सामाजिक न्याय
  118. महत्त्वपूर्ण तथ्य
  119. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  120. उत्तरमाला
  121. अध्याय - 31 धर्मनिरपेक्षता एवं विकेन्द्रीकरण
  122. महत्त्वपूर्ण तथ्य
  123. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  124. उत्तरमाला
  125. अध्याय - 32 प्रतिनिधित्व के सिद्धान्त
  126. महत्त्वपूर्ण तथ्य
  127. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  128. उत्तरमाला

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

Shankar  Rana

Books kaise mga shkte hai b.a m.a political science

Shankar  Rana

Books kaise mga shkte hai b.a m.a political science